134 ए के तहत सीटों का ब्योरा नहीं दे रहे निजी स्कूल

कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल वर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों को ब्योरा समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे। जो स्कूल ब्योरा उपलब्ध नहीं करवाएगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:17 PM (IST)
134 ए के तहत सीटों का ब्योरा नहीं दे रहे निजी स्कूल
134 ए के तहत सीटों का ब्योरा नहीं दे रहे निजी स्कूल

संस, गन्नौर : शिक्षा विभाग के आदेश कुछ निजी स्कूलों के लिए कोई मायने रखते नहीं दिखाई देते। गरीब बच्चों के दाखिले संबंधी नियम 134 ए को लेकर निजी स्कूल पूरी तरह से लापरवाह हैं। बुधवार को जानकारी उपलब्ध करवाने का आखरी दिन होने के बावजूद कुछ स्कूल ऐसे हैं गरीब छात्रों के लिए सीटों का ब्योरा विभाग को अभी तक नहीं दिया है। खंड शिक्षा विभाग ने जल्द ब्योरा देने को निजी स्कूलों को रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन कई स्कूलों ने ब्योरा नहीं दिया।

26 स्कूलों ने नहीं दिया ब्योरा

खंड शिक्षा विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गन्नौर क्षेत्र में कुल 102 निजी स्कूल हैं। खाली सीटों का ब्योरा देने के आखरी दिन दोपहर 12 बजे तक 26 स्कूलों ने सीटों का ब्योरा नहीं दिया। इसके अलावा कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।

24 नवंबर को होगा ड्रा

सीटों का ब्योरा आने के बाद 24 अक्टूबर से सात नवंबर तक विद्यार्थियों के आवेदन जमा कराए जाएंगे। इसके बाद 11 नवंबर को शिक्षा विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। लिस्ट में शामिल किए गए विद्यार्थियों का 14 नवंबर को असेस्मेंट टेस्ट होगा जिसका परिणाम 19 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद 24 नवंबर को ड्रा निकाला जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा।

नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई

कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल वर्मा ने बताया कि निजी स्कूलों को ब्योरा समय पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे। जो स्कूल ब्योरा उपलब्ध नहीं करवाएगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी