रक्तदान के लिए हर किसी को आना होगा आगे : जैन

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में चार बार रक्तदान करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:36 PM (IST)
रक्तदान के लिए हर किसी को आना होगा आगे : जैन
रक्तदान के लिए हर किसी को आना होगा आगे : जैन

जासं, सोनीपत: मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि हर व्यक्ति को वर्ष में चार बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदाता को रक्तदान करने से लाभ ही मिलता है। जैन रविवार को जनहित अभियान फाउंडेशन की ओर से हैप्पी चाइल्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।

राजीव जैन ने शिविर का उद्घाटन किया। जैन ने कहा कि हर जागरूक नागरिक की नैतिक तौर पर जिम्मेदारी बनती है कि रक्तदान करें ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। रक्तदान शिविर में 34 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। रक्तदान के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। इस मुहिम को एक जन आंदोलन बनाए। फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा ने बताय कि रक्तदान शिविर में विजय सरोहा ने 33 बार सचिन खत्री ने 24 बार संदीप मलिक ने 23 बार रक्तदान किया। इस अवसर पर हैप्पी चाइल्ड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन नरेंद्र बाल्यान, परमिदर खत्री, सुशील बाल्यान, धोला फरमाना, महावीर मास्टर, श्यामवीर जटवाड़ा, संदीप लांबा, दिनेश देसवाल, अरुण मीठा, विनीत हवलदार, रविद्र मलिक, शिवपाल फौजी व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी