छूट के आखिरी दिन प्रापर्टी टैक्स जमा कराने उमड़े लोग

नगर निगम कार्यालय में सरकार की ओर से छूट देने के बावजूद आखिरी दिन 46.08 लाख रुपये प्रापर्टी टैक्स के रूप में जमा हो सके। शहर के लोगों के लिए प्रापर्टी टैक्स जमा कराने को नागरिक सुविधा केंद्र में तीन काउंटर खोले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 10:46 PM (IST)
छूट के आखिरी दिन प्रापर्टी टैक्स जमा कराने उमड़े लोग
छूट के आखिरी दिन प्रापर्टी टैक्स जमा कराने उमड़े लोग

जागरण संवाददाता, सोनीपत : नगर निगम कार्यालय में सरकार की ओर से छूट देने के बावजूद आखिरी दिन 46.08 लाख रुपये प्रापर्टी टैक्स के रूप में जमा हो सके। शहर के लोगों के लिए प्रापर्टी टैक्स जमा कराने को नागरिक सुविधा केंद्र में तीन काउंटर खोले गए। जहां पर सुबह से लेकर शाम तक प्रापर्टी टैक्स जमा कराने वालों की भीड़ लगी रही। नगर निगम की ओर से 22 करोड़ रुपये प्रापर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया था। नगर निगम करीब 12.50 करोड़ रुपये टैक्स वसूल पाया है।

जोनल टैक्स आफिसर सुनील हुड्डा ने बताया कि वर्ष 2010 से 2021 तक का प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 2017 तक 25 फीसदी टैक्स व पूरे ब्याज की छूट दी गई। साथ ही उसे चालू वित्त वर्ष पर 10 प्रतिशत की छूट दी गई। विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उन उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत छूट दी गई, जिन्होंने अपना वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 का प्रापर्टी टैक्स उस वर्ष जुलाई में भर रखा है। ऐसे में डिफाल्टर लोगों को 31 मार्च तक छूट देने का मौका दिया गया था। जिन लोगों ने प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया, अब 1 अप्रैल से 18 प्रतिशत ब्याज के साथ बकाया टैक्स वसूला जाएगा। नगर निगम क्षेत्र में करीब 1.70 लाख प्रापर्टी

नगर निगम बनने के बाद वर्ष 2016 में प्रापर्टी सर्वे कराया गया था। नगर निगम क्षेत्र में करीब 1.70 लाख प्रापर्टी हैं। नगर निगम की ओर से वर्ष 2020-21 में 22 करोड़ रुपये टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया था। उसके बाद भी 31 मार्च तक नगर निगम के अधिकारी लोगों से करीब 12.50 करोड़ रुपये ही वसूल पाए। 116 लोगों ने उठाया प्रापर्टी टैक्स में छूट का फायदा

गोहाना में बुधवार को 116 लोगों ने बुधवार को प्रापर्टी टैक्स भरकर ब्याज माफी का फायदा उठाया। टैक्स जमा कराने के लिए तीन काउंटर लगाए गए थे। ब्याज माफी के दौरान नगर परिषद ने सवा करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था लेकिन करीब 70 लाख रुपये ही प्रापर्टी टैक्स जमा हो पाया।

गोहाना के जिन लोगों ने प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं कराया है, उनकी सूची तैयार की जाएगी। ऐसे लोगों से अब ब्याज के साथ प्रापर्टी टैक्स वसूला जाएगा।

राजेश वर्मा, ईओ, नगर परिषद गोहाना

chat bot
आपका साथी