किसानों ने बेसहारा पशुओं को पहुंचाया नंदीशाला

रविवार को किसानों ने एकत्रित होकर शहर से करीब 50 बेसहारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:34 PM (IST)
किसानों ने बेसहारा पशुओं को पहुंचाया नंदीशाला
किसानों ने बेसहारा पशुओं को पहुंचाया नंदीशाला

संवाद सहयोगी, खरखौदा : शहर में घूमते बेसहारा पशुओं आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी आफत बने हुए हैं। किसानों को इस बेसहारा घूमते पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए दिन-रात पहरा देना पड़ रहा है। इसको लेकर रविवार को किसानों ने एकत्रित होकर शहर से करीब 50 बेसहारा पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला पहुंचाया। वहीं, यह आरोप भी लगाया कि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

शहर के रोहतक मार्ग पर करीब एक करोड़ रुपये से नंदीशाला का निर्माण तो हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी शहर में काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं। इससे शहर वासी तो परेशान हैं ही, किसानों को भी इससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बेसहारा पशु विचरते हुए खेतों में पहुंच जाते हैं और फसलों को खराब कर देते हैं। इसके कारण किसानों को दिन-रात खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इस बारे में किसान कई बार नगरपालिका अधिकारियों के साथ ही एसडीएम से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन बेसहारा पशुओं को पकड़ने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए। इससे तंग आकर रविवार को किसानों ने एकजुट होकर शहर में घूमकर करीब 50 बेसहारा पशु पकड़े और उन्हें नंदीशाला पहुंचाया। किसानों का कहना है कि नंदीशाला से भी अकसर पशुओं को छोड़ दिया जाता है, जिससे परेशानी ज्यों की त्यों बनी रहती है। किसानों की प्रशासन से मांग है कि शहर से सभी बेसहारा गोवंश को पकड़वाकर नंदीशाला में पहुंचाया जाए। इस अवसर पर जिले सैनी, रामनिवास, रंजीत, सोनू, हरीराम, मंजीत, प्रवीन, टेका, जयसिंह, महेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी