एचपीयू ने किया कश्मीर विश्वविद्यालय को पराजित

डीसीआरयूएसटी में शुक्रवार को उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:52 PM (IST)
एचपीयू ने किया कश्मीर विश्वविद्यालय को पराजित
एचपीयू ने किया कश्मीर विश्वविद्यालय को पराजित

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) में शुक्रवार को उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता उद्घाटन डीसीआरयूएसटी के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने किया। इस दौरान हुए मुकाबले में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू), शिमला ने कश्मीर विश्वविद्यालय की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया है, जबकि एचबीएन, श्रीनगर ने कुमाऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल को पराजित किया।

डीसीआरयूएसटी के डॉ. सुब्रमण्यम एरिना में शुरू हुए इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों के 49 विश्वविद्यालय की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता 10 दिसंबर को समाप्त होगी। प्रतियोगिता का पहला मैच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला व कश्मीर विश्वविद्यालय, कश्मीर के बीच खेला गया। दूसरे मैच में एचएमबी, श्रीनगर ने कुमाऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल की टीम को 39-19 से पराजित किया। एलपीयू, फगवाड़ा ने जीजेयू, हिसार को एकतरफा मैच में 51-14 से परास्त किया। प्रतियोगिता का चौथा मैच कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय व सीसीएसयू, मेरठ के बीच खेला गया। यह मैच भी एक तरफा रहा और कुरूक्षेत्र ने मेरठ को 54-6 से परास्त किया। प्रतियोगिता का अगला मैच सीबीएलयू, भिवानी व मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के बीच खेला गया। हॉफ टाइम तक दोनों टीमों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हॉफ टाइम तक दोनों टीमें 7-7 से बराबरी पर थी। अंत में सीबीएलयू, भिवानी व मानव रचना विश्वविद्यालय को 15-8 से पराजित किया। पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला व डॉ. आरएमएल विश्वविद्यालय, अवध के बीच हुए मैच में पटियाला ने 29-9 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आरडी कौशिक, खेल निदेशक डॉ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो. केडी गुप्ता, प्रो. राजकुमार, प्रो. डी सिंहल, प्रो. राजबीर सिंह, प्रो. अमिता मलिक, प्रो. सुखदीप सिंह, प्रो. सुमन सांगवान, प्रो. पवन दहिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी