सीएम विडो पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर मांगा जवाब

गांव सफियाबाद के जयकुमार ने सरपंच के खिलाफ सीएम विडो पर दी गई शिकायत का अधिकारियों पर जवाब न देने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:50 PM (IST)
सीएम विडो पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर मांगा जवाब
सीएम विडो पर शिकायत का संज्ञान न लेने पर मांगा जवाब

जासं, सोनीपत : गांव सफियाबाद के जयकुमार ने सरपंच के खिलाफ सीएम विडो पर दी गई शिकायत का अधिकारियों पर जवाब न देने का आरोप लगाया है। यही नहीं अधिकारियों ने उपायुक्त के निर्देश के बावजूद शिकायत का जवाब नहीं दिया है, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी भी जताई है। अब दोबारा से पत्र लिखकर उपायुक्त ने नगराधीश और राई के खंड विकास एवं पंचायत (बीडीपीओ) से जवाब मांगा है। जयकुमार का आरोप है कि प्रशासन ने सरपंच से 48 हजार 100 रुपये की रिकवरी करनी है। इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों को बार-बार देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते उन्होंने अगस्त में इसकी शिकायत सीएम विडो पर की थी। उनका आरोप है कि उनकी शिकायत का सीएम विडो पर नगराधीश व बीडीपीओ ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। इस कारण उन्हें कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। साथ ही अधिकारियों को जल्द शिकायत के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके उनके कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोई देरी या लापरवाही बरतने पर उनके जिम्मेवार होने की चेतावनी भी दी है। जयकुमार का कहना है कि अधिकारियों को उनकी शिकायत का जल्द निपटान कर सरपंच से रिकवरी और कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी