आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी : अमित कुमार

नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए तथा आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उक्त विचार कालांवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने ओढां रोड स्थित शहीद भगत सिंह कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 05:31 PM (IST)
आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी : अमित कुमार
आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी : अमित कुमार

संवाद सहयोगी, कालांवाली :

नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए तथा आपरेशन क्लीन की सफलता के लिए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उक्त विचार कालांवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने ओढां रोड स्थित शहीद भगत सिंह कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से निजात पाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन के तहत लगातार मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए समाज के सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। थाना प्रभारी ने आह्वान किया कि नशा बेचने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें ताकि नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है। थाना प्रभारी ने कहा कि लोभ व लालच में आकर किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करें। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर सकती है इसलिए इस संबंध में पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में किसी के साथ साइबर ठगी की पुनरावृत्ति न हो।

इस मौके पर कालेज के निदेशक अशोक सिगला, गुरदीप सिंह, मलकीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी