आइटीआइ में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

जिले में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:32 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
आइटीआइ में दाखिले के लिए 30 तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न इंजीनियरिग और गैर इंजीनियरिग व्यवसायों में दाखिलें के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक छात्र 30 सितंबर तक विभाग की वेबसाइट आइटीआइहरियाणाएडमिशनसडाट एनआइसीडाटइन पर आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि विभिन्न चरणों के लिए मेरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी होने के पूर्ण कार्यक्रम के बारे में दाखिला सूचना विभाग की वेबसाइट पर 25 सितंबर से उपलब्ध होगी। उन्होंने प्रार्थियों से कहा है कि वे नियमित तौर पर विभाग की वेबसाइट का अवलोकन करें। प्रार्थियों को आनलाइन आवेदन के समय शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थायी निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैन प्रतियां दाखिला फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी