हमलावरों पर उचित कार्रवाई न किए जाने पर मजदूरों ने मंडी में दिया धरना

मंडी में मजदूर पर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार न करन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:21 AM (IST)
हमलावरों पर उचित कार्रवाई न किए जाने पर मजदूरों ने मंडी में दिया धरना
हमलावरों पर उचित कार्रवाई न किए जाने पर मजदूरों ने मंडी में दिया धरना

जागरण संवाददाता, सिरसा : मंडी में मजदूर पर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार न करने और संगीन धाराएं न लगाने पर मंडी मजदूरों ने अनाज मंडी में धरना दिया। मजदूरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मंडी में कार्य पूरी तरह बंद रखा।

मंडी में धरने की अध्यक्षता मजदूर यूनियन के प्रधान महावीर सिंह ने की। वहीं मजदूरों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमला हुए को एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने केवल दो ही आरोपितों को पकड़ा है और तीन आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपितों पर कोई भी संगीन धारा नहीं लगाई है। जबकि हमलावरों ने युवक के गले और हाथ पैरों पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। वहीं मजदूरों ने बताया कि वह सोमवार को वह मामले की जांच की मांग को लेकर एसपी से मिलने पहुंचेंगे। इस मौके पर विक्की बॉक्सर, विजय, राकेश, बंटी, प्रताप, अशोक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी