मजदूरी के रेट कम करने पर मजदूरों ने जताया रोष

मार्केटिग बोर्ड द्वारा इस बार नरमा के सीजन में मजदूरी रेट बढ़ाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:58 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:58 PM (IST)
मजदूरी के रेट कम करने पर मजदूरों ने जताया रोष
मजदूरी के रेट कम करने पर मजदूरों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, कालांवाली : मार्केटिग बोर्ड द्वारा इस बार नरमा के सीजन में मजदूरी रेट बढ़ाने की बजाए कम करने पर अनाज मंडी मजदूर यूनियन सदस्यों ने प्रधान मुकेश कुमार की अगुवाई में रोष जताया ओर चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिग बोर्ड के नाम पत्र लिख कर मजदूरी बढ़ाने की मांग की। मजदूर नेता मुकेश कुमार ने कहा कि विभाग व सरकार की और से मजदूरी के रेट छह माह के बाद नए तय किए जाते है लेकिन इस बार बोर्ड ने कमर तोड़ महंगाई में रेट बढ़ाने की बजाय कम किए गए है हालांकि हर बार रेट बढ़ाए जाते है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की फसल सीधे फैक्ट्रियों में तुलने से मजदूरों को कार्य तो पहले बंद हो चुका है। गत दो वर्ष से मजदूरों का कार्य बंद हो चुका है। गलत नीतियों के कारण मजदूरों को बेरोजगार कर दिया। जिस कारण मजदूरों को अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। इस बार मजदूरी के रेट कम करके मजदूरों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वे इसी रोजगार से अपना और अपने बच्चों का पालना पोषण करते है लेकिन उनके साथ इस तरह से अन्याय करना गलत है जिसका वे पुरजोर विरोध करेंगे। इस मौके पर मजदूर नेता मुकेश कुमार, सुखदेव डावला, बोनी, नारायण दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी