नप कार्यालय में वोटर लिस्ट जांचने का काम शुरू

नगर परिषद कार्यालय में सिरसा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट को जांच

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:57 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:57 AM (IST)
नप कार्यालय में वोटर लिस्ट जांचने का काम शुरू
नप कार्यालय में वोटर लिस्ट जांचने का काम शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा : नगर परिषद कार्यालय में सिरसा विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट को जांचने का कार्य शुरू हो गया है। नगरपरिषद कर्मचारियों के साथ सक्षम युवाओं की टीम वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने में जुटी हुई है। मतदाता सूची व बूथ वाइज लिस्ट से क्रॉस चेकिग की जा रही है। परिषद में कार्यकारी प्रधान के कार्यालय में सक्षम युवा व कर्मचारी वोटर लिस्टों को जांचते दिखाई दिये। वार्डों में जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है अथवा इधर उधर शिफ्ट हो गए हैं, उनकी सूची को दुरूस्त किया जाएगा। वहीं वार्ड स्तर पर भी बीएलओ की डयूटी लगाई गई है जो वार्डों में जांच कर रहे हैं।

-------------

वार्ड 29 के चुनाव की भी तैयार

वार्ड 29 की पार्षद ज्ञान देवी मेहता के निधन के बाद पार्षद का पद रिक्त पड़ा है। संभावना जताई जा रही है कि वार्ड 29 में चुनाव होंगे। वोटर लिस्ट को दुरूस्त करने का कार्य आगामी तीन चार दिनों तक चलने की संभावना है।

----------

आज होगी हाई कोर्ट में चेयरपर्सन चुनाव पर याचिका मामले में सुनवाई

परिषद के चेयरपर्सन के चुनाव पर स्टे याचिका मामले में हाई कोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। अदालत में पिछली सुनवाई 16 अक्टूबर को हुई थी। बृहस्पतिवार को होने वाली सुनवाई को लेकर सिरसा में उत्सुकता बनी हुई है। इस मामले में पार्षद बलजीत कौर शपथ पत्र दाखिल कर चुकी है कि स्टे याचिका उसी की ओर से दाखिल की गई थी। जबकि इससे पहले 11 अगस्त को उसने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उसने याचिका नहीं लगाई। धार्मिक स्थल पर भी शपथ ली थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्षदों ने भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। उधर सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल मामले की जांच करवाने को कहा गया था। वहीं वीरवार को सुनवाई के दौरान फैसला आ जाता है तो नगर परिषद के चेयरपर्सन के चुनाव पर लगी स्टे भी हट सकती है और चुनाव का रास्ता साफ हो सकता है।

chat bot
आपका साथी