महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 को

जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पंचकूला द्वारा 12 दिसंबर को महिला कांस्टेबल (एचपीए दुर्गा-1) परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:30 PM (IST)
महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 को
महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 को

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन पंचकूला द्वारा 12 दिसंबर को महिला कांस्टेबल (एचपीए दुर्गा-1) परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं। जिलाधीश ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिले में 57 परीक्षा केंद्रों पर 14,100 अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर तैयार की जा रही है। जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 14,100 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक परीक्षा केंद्र में 250 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रात:कालीन सत्र में साढ़े दस से 12 बजे तक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। परीक्षा के दौरान कैंडिडेट का क्यूआर कोड स्कैन होने के बाद ही परीक्षा केंद्रों में एंट्री होगी। 600 जवानों की लगाई जाएगी ड्यूटी

परीक्षा को लेकर 600 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसी कैमरों की निगरानी में होने वाली परीक्षा को लेकर पुख्ता बंदोस्बत किए गए हैं। परीक्षा को लेकर 11 को फाइनल बैठक होगी, जिसमें परीक्षा की रूपरेखा बनाई जाएगी। परीक्षा के चलते पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी, महिला एवं पुरुष जवान, इंस्पेक्टर व एचएचओ की डयूटी लगाई जाएगी। 11 दिसंबर को उपायुक्त व बोर्ड के अधिकारी केंद्र अधीक्षकों की बैठक लेंगे।

chat bot
आपका साथी