नरमा व कपास की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ऐलनाबाद खंड के किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में नरमा व कपास क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:38 PM (IST)
नरमा व कपास की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
नरमा व कपास की खराब फसल का मुआवजा देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : ऐलनाबाद खंड के किसानों ने किसान यूनियन के नेतृत्व में नरमा व कपास की खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी करवाकर सरकार से मुआवजा की मांग की। उपमण्डल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन भेजा। उपमण्डल परिसर में ज्ञापन देने आए किसानों से उपमंडल अधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार अजय कुमार ने किसानों से ज्ञापन लिया।

इस अवसर पर किसान यूनियन ऐलनाबाद के अध्यक्ष प्रकाश सिहाग, किसान नेता अमन सिंह खोसा, सुरेन्द्र सिधू सहित ऐलनाबाद क्षेत्र अनेक किसान उपस्थित थे। किसान नेता अमन सिंह खोसा ने कहा कि बैमौसमी बरसात, अधिक बरसात, आंधी आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण ऐलनाबाद क्षेत्र में नरमा व कपास की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही ठीक नहीं है, अब इन प्राकृतिक आपदाओं की मार से किसान की हालात और अधिक खराब हो गई है। ऐसी स्थिति में सरकार तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाएं और किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग की तरफ शीघ्र ही ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन करने को किसान मजबूर होंगे ।

chat bot
आपका साथी