रिसालियाखेड़ा में कम पड़ी वैक्सीन तो सीएमओ ने भिजवाई

सोमवार को विधायक अमित सिहाग के हमारा गांव सुरक्षित गांव अभियान के त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:46 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:46 AM (IST)
रिसालियाखेड़ा में कम पड़ी वैक्सीन तो सीएमओ ने भिजवाई
रिसालियाखेड़ा में कम पड़ी वैक्सीन तो सीएमओ ने भिजवाई

संवाद सहयोगी, डबवाली। सोमवार को विधायक अमित सिहाग के हमारा गांव, सुरक्षित गांव अभियान के तहत गांव चकजालू में दूसरा तथा रिसालियाखेड़ा में पहला वैक्सीनेशन शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह ने कहा कि इलाके में वैक्सीनेशन को लेकर बहुत से भ्रांतियां थी। विधायक ने अभियान शुरु किया तो लोग जागरूक होने लगे। लोग घरों से बाहर निकलकर टीकाकरण करवाने लगे। गांव रिसालियाखेड़ा में वैक्सीन की 200 डोज कम पड़ी तो सीएमओ सिरसा ने मौके पर 200 डोज उपलब्ध करवा दी। केवी सिंह के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रभाव डाला है। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए ऐसे शिविरों का आयोजन विधायक द्वारा करवाया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों में टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर 18 या इससे अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करना है।

chat bot
आपका साथी