घग्घर में घटा जलस्तर, 28 हजार क्यूसेक पानी बहा

घग्घर नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है। रविवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:02 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:02 AM (IST)
घग्घर में घटा जलस्तर, 28 हजार क्यूसेक पानी बहा
घग्घर में घटा जलस्तर, 28 हजार क्यूसेक पानी बहा

जागरण संवाददाता, सिरसा : घग्घर नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है। रविवार को घग्घर में 33700 क्यूसेक पानी पहुंचा तो सोमवार दोपहर बाद 28 हजार क्यूसेक पानी बहता रहा। खतरे के निशान से अब घग्घर एक फीट नीचे चली गई है। नहर विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब घग्घर के पानी में और कटौती आएगी क्योंकि गुहला चीका में 10 हजार क्यूसेक, खन्नौरी में नौ हजार क्यूसेक पानी दर्ज हुआ है। इस हिसाब से अगले दो दिन में घग्घर का पानी घटता चला जाएगा। सरदूलगढ़ रोड पर घग्घर का दोपहर बाद जलस्तर 19.2 फीट रह गया जबकि डबवाली रोड पर 18 फीट पानी बह रहा है। घग्घर में सरदूलगढ़ के आसपास अभी पानी में हल्की कटौती शुरू हुई है।

-------------

यूं घटता गया जलस्तर

रात्रि 12 बजे - 33500 क्यूसेक

सुबह 4 बजे - 33000 क्यूसेक

सुबह 5 बजे - 31980 क्यूसेक

सुबह 9 बजे - 31980 क्यूसेक

सुबह 11 बजे - 29360 क्यूसेक

दोपहर 2 बजे- 28480 क्यूसेक

शाम 5 बजे - 28100 क्यूसेक

------------

रात भर चला पहरा

ग्रामीणों का कहना है कि घग्घर पर रात को टूटने का खतरा रहा है। कई स्थानों पर पानी के दबाव से तटबंध कमजोर नजर आने लगे तो उन पर ग्रामीणों ने मिट्टी डाली और फिर मिट्टी के ऊपर से ट्रैक्टर व जेसीबी चलाए। रात भर ग्रामीण घग्घर नदी पर ही डटे रहे। मुसाहिबवाला के पास कच्ची मिट्टी हटने का खतरा पैदा हुआ तो रात को यहां ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर और मिट्टी डाली गई। ग्रामीणों ने रात भर घग्घर नदी पर बैठकर पहरेदारी दी।

-------------

पुलों पर बिजली का प्रबंध ताकि जलकुंभी का रहे पता

बिजली निगम ने घग्घर पर आने वाले पुलों पर बिजली का प्रबंध किया हुआ है। नहर विभाग के आग्रह पर बिजली का प्रबंध किया गया है। प्रत्येक पुल पर बल्ब लगाए गए हैं। प्रशासन ने यह इसलिए किया है ताकि जलकुंभी किसी भी पुल पर रुकावट बने तो इसकी जानकारी मिल सके।

chat bot
आपका साथी