जीवननगर बणी सड़क का निर्माण में अनियमिताएं बता ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

गांव जीवन नगर से बणी तक जाने वाली मुख्य सड़क का विभाग के कार्यकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:03 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:03 AM (IST)
जीवननगर बणी सड़क का निर्माण में अनियमिताएं बता  ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
जीवननगर बणी सड़क का निर्माण में अनियमिताएं बता ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रानियां। गांव जीवन नगर से बणी तक जाने वाली मुख्य सड़क का विभाग के कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज ने निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलवाया कि सड़क बनाने को लेकर किसी प्रकार की अनियमिताएं नहीं बरती जाएंगी। अगर लोगों को सड़क बनाने को लेकर किसी प्रकार का एतराज है तो ग्रामीणों की एक कमेटी गठित कर दी जाएगी। जिसकी देखरेख में सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा।

जीवन नगर से बणी तक का लगभग 20 किमी लंबी सड़क है। यह मार्ग बणी होते हुए आगे राजस्थान के जिले हनुमानगढ़ की ओर भी निकलता है। इसी कारण राजस्थान की ओर से जाने वाले वाहन भी यहां से जाते हैं। बणी की ओर जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर गांव संतनगर, जगजीत नगर, हरिपुरा, दमदमा, धर्मपूरा, हारनी, नीम की ढाणी, हारनी खुर्द करीवाला, बाहिया, थेड़ शहीदां, थेड़ बडानिया, सोभा सिंह ढाणी इत्यादि गांव आते हैं। अब इस सड़क को बनाने का कार्य शुरू हुआ। लेकिन ग्रामीण सामग्री घटिया लगाने के आरोप लगाकर प्रदर्शन कर चुके है। कार्यकारी अभियंता केसी कम्बोज ने कहा कि अगर सड़क बनाने को लेकर किसी प्रकार की अनियमिताएं बरती जाती हैं तो विभाग उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा। इस सड़क को लेकर 18 सितबंर को भी सैकड़ों ग्रामीणों ने जीवन नगर में एकत्रित होकर रोड जाम किया था। सड़क बनाने की मांग को पूरा करने की अपील की थी।

chat bot
आपका साथी