कालेज स्थानांतरित किए जाने की भनक लगने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

डिग के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 10:40 PM (IST)
कालेज स्थानांतरित किए जाने की भनक लगने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
कालेज स्थानांतरित किए जाने की भनक लगने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, डिग मंडी। डिग के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों को सूचना मिली कि महाविद्यालय को स्थानांतरित किया जा रहा है। ग्रामीणों सूचना के बाद महाविद्यालय पहुंच गए। मौके पर पहुंचे सुभाष खलेरी, रामदत्त पूनिया, कृष्ण पचार, बलवंत भाटिया व रामपाल जलंधरा ने बताया कि विद्यार्थियों से जानकारी मिली है कि लेक्चरार द्वारा बच्चों से हस्ताक्षर करवा कर कालेज को डिग से पतली डाबर स्थानांतरित करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कालेज लेक्चरार के इस विषय पर बात करनी चाही तो मौके पर मौजूद लेक्चरार मुकेश कुमार ने कहा कि यहां पर संदीप बैनीवाल की ड्यूटी है। उसका ड्यूटी का पहला दिन है। कालेज स्थानांतरित के बाबत में लेक्चरार मुकेश के साथ ग्रामीण काफी देर चर्चा करते रहे। इस पर लेक्चरार मुकेश कुमार ने बताया कि कालेज में बच्चे अधिक होने पर यहां पर कालेज में कमरे तथा स्टाफ की कमी है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। लेकिन इस विषय पर इंकार करते हुए कहा कि कालेज स्थानांतरित के लिए किसी बच्चे पर दबाव नहीं डाला गया है। इस पर सुभाष खलेरी ने कहा कि इस समय कमरे की कोई समस्या नहीं है। जरूरत पड़ने पर पास में आंगनबाड़ी भवन को भी खाली करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी