वार्ड में सफाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

क्षेत्र के गांव केवल में दो सफाई कर्मचारी होने के बावजूद भी गांव के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 06:15 AM (IST)
वार्ड में सफाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष
वार्ड में सफाई न होने पर ग्रामीणों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, कालांवाली : क्षेत्र के गांव केवल में दो सफाई कर्मचारी होने के बावजूद भी गांव के वार्ड दो में सफाई का बुरा हाल होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए प्रशासन से गांव में सफाई करवाने की मांग की है।

ग्रामीण बलकरण सिंह, कुलविद्र सिंह, लक्खा सिंह, राम सिंह, कर्म सिंह, महेंद्र सिंह, काका सिंह, गुरजंट सिंह आदि ने बताया कि गांव में सफाई न होने के कारण जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े हैं और दूषित पानी जमा होने से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। उन्होंने बताया कि गांव में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी मर्जी अनुसार काम करते हैं। बीते दिन गांव में नगर कीर्तन निकाला जाना था, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने गांव में सफाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में कर्मचारियों के प्रति रोष है। उन्होंने बताया कि इस विषय में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि उजागर सिंह को भी अवगत करवाया था परंतु समस्या को कोई समाधान नहीं हुआ। इस विषय में सरपंच प्रतिनिधि उजागर सिंह ने कहा कि इस वार्ड के लोग खुद ही घरों का दूषित पानी गली में मिट्टी लगाकर रोक लेते है। जिस कारण गली में पानी जमा हो जाता है। सफाई कर्मचारी अपना कार्य सही तरीके से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड के लोगों की आपसी रंजिश के कारण ही समस्या पेश आ रही है। समस्या के समाधान के लिए वह खुद मौके पर गए थे और लगाई गई मिट्टी को हटवाकर आए थे।

chat bot
आपका साथी