लाल डोरे से मुक्त हो रहे गांव, डबवाली में पांच परिवारों को मिली रजिस्ट्री

जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू के अनुसार हरियाणा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 08:43 PM (IST)
लाल डोरे से मुक्त हो रहे गांव, डबवाली में पांच परिवारों को मिली रजिस्ट्री
लाल डोरे से मुक्त हो रहे गांव, डबवाली में पांच परिवारों को मिली रजिस्ट्री

संवाद सहयोगी, डबवाली : जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू के अनुसार हरियाणा के लाल डोरा मुक्त गांवों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने लाल डोरा से मुक्त किए गए गांवों में प्रापर्टी रजिस्ट्री वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और जल्द ही पात्र लोगों को रजिस्ट्रियां वितरित कर दी जाएगी।

जेजेपी प्रवक्ता के मुताबिक कि डबवाली हलका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसकी शुरुआत करते हुए ब्लाक के पांच लोगों को रजिस्ट्रियां सौंपी गई। जिनमें गांव मटदादू के जग्गा सिंह, हरमंदर सिंह, गांव अलीकां के मुख्तयार सिंह, गांव फुल्लो के गुरमीत सिंह, मनप्रीत कौर शामिल है। उन्होंने बताया कि बाकी बचे लोगों को भी जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर हरियाणा अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहतरीन कार्य कर रहा है। रजिस्ट्रियां वितरण का कार्य एसडीएम राजेश पूनियां, बीडीपीओ रमेश मिठरानी, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल, नरेन्द्र सिंह बराड़, तहसीलदार भवनेश कुमार, नायब तहसीलदार ओमवीर ने किया।

chat bot
आपका साथी