लिक नहीं मिलने पर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन नहीं हुई

कालेजों में स्नातकोत्तर स्तर में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:47 PM (IST)
लिक नहीं मिलने पर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन नहीं हुई
लिक नहीं मिलने पर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन नहीं हुई

जागरण संवाददाता, सिरसा: कालेजों में स्नातकोत्तर स्तर में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है। कालेजों में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का कार्य सोमवार से शुरू नहीं हो पाया। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कालेजों में दस्तावेज जांचने के लिए लिक नहीं भेजा गया। कालेजों में प्रथम कट आफ लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी होगी। प्रथम कट आफ लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 26 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी होगी। वहीं कालेजों में रिक्त सीटों के लिए 28 अक्टूबर को फिजिकल काउंसिलिग होगी। इसके बाद एक नवंबर से नए सत्र की शुरुआत होगी। राजकीय नेशनल कालेज के नोडल अधिकारी ने विवेक गोयल ने बताया कि कालेजों में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होगी। राजकीय नेशनल कालेज में एमए अर्थशास्त्र 45 सीटें, एमए हिदी, एमए इतिहास एमए अंग्रेजी, एमए मनोविज्ञान, एमए राजनीतिक शास्त्र व एमकाम में 40-40 सीटें हैं। कालेज में सबसे अधिक आवेदन एमए राजनीति शास्त्र में 164 आवेदन आए। एमए इतिहास में 129 आवेदन, एमए मनोविज्ञान में 126 आवेदन, एमए पंजाबी में 121 आवेदन, एमए हिदी में 190 आवेदन, एमए अर्थशास्त्र में 71 आवेदन, एमकाम में 63 आवेदन आए हैं।

--- स्नातक में रिक्त सीटों के लिए 25 को होगी काउंसिलिग

कालेजों में स्नातक स्तर में रिक्त सीटों को फिजिकल काउंसिलिग से भरी जाएगी। इसके लिए कालेजों से उच्चतर शिक्षा विभाग ने सीटों का ब्यौरा मांगा है। कालेजों में 25 अक्टूबर को फिजिकल काउंसिलिग होगी। इसी दिन मेरिट लिस्ट तैयार होगी। कालेजों में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को उस दिन फीस जमा करवानी होगी।

chat bot
आपका साथी