कालेजों में आवेदनों की हुई वेरिफिकेशन

कालेजों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्ता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 09:08 PM (IST)
कालेजों में आवेदनों की हुई वेरिफिकेशन
कालेजों में आवेदनों की हुई वेरिफिकेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा : कालेजों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन हुई। विभाग ने वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर बुधवार शाम को पोर्टल बंद कर दिया। कालेजों में विद्यार्थियों द्वारा प्रथम पसंद कालेज को लेकर वेरिफिकेशन हुई। कालेज प्रशासन द्वारा जिस आवेदन के अंदर दस्तावेज में कमी मिली। इसके बाद विद्यार्थियों से सूचना लेकर सही कर दी गई। राजकीय नेशनल कालेज में वेरिफिकेशन के अंतिम दिन तक 2184 आवेदनों की वेरिफिकेशन हुई। जबकि राजकीय महिला कालेज में 1297 आवेदनों की वेरिफिकेशन हुई।

---

कालेजों में 11 को लगेगी प्रथम कट आफ लिस्ट

कालेजों में 11 सितंबर को कालेज में पहली कट आफ लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 15 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। विभाग द्वारा 17 सितंबर को दूसरी कट आफ लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 17 सितंबर से 20 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। कालेजों में आवेदन करने की तिथि में तीन बार बदलाव हो चुका है। राजकीय नेशनल कालेज में 5523 आवेदन हुए हैं। जिनमें बीए में सबसे अधिक 4368 आवेदन, बीकाम में 476 आवेदन, बीएससी नान मेडिकल में 429, बीएससी मेडिकल में 144 आवेदन हुए हैं। राजकीय महिला कालेज में 2650 आवेदन हुए हैं। बीए में 2141 आवेदन, बीकाम में 256 आवेदन, बीएससी नान मेडिकल 182 व बीएससी 71 आवेदन हुए हैं।

---

कालेजों में दाखिला के लिए आवेदनों की वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया है। कालेजों में 11 सितंबर को प्रथम कट आफ लिस्ट लगेगी।

- डा. शिवानी, नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा।

chat bot
आपका साथी