चैकिग अभियान के तहत की वाहनों की जांच

जिला पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया है जिसके तहत कालांवाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:28 PM (IST)
चैकिग अभियान के तहत की वाहनों की जांच
चैकिग अभियान के तहत की वाहनों की जांच

संवाद सहयोगी, कालांवाली : जिला पुलिस द्वारा पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया है जिसके तहत कालांवाली में विभिन्न चौराहों पर चेकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विशेष रूप से गश्त, नाकाबंदी व चेकिग की है।

कालांवाली पुलिस चौकी प्रभारी सुमित यादव व अन्य पुलिस कर्मियों ने टीम के साथ रेलवे फाटक के पास, रोड़ी रोड, देसू रोड, ओढ़ां कैंचियां, देसू रोड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया है। गश्त, नाकाबंदी व चेकिग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा होटल, ढाबों, धर्मशाला आदि को चैक किया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिति दिवस पर पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त, नाकाबंदी व चैकिग में मौजूद रहे है।

chat bot
आपका साथी