आनलाइन स्पर्धा में वसुधा रही विजेता

कालोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण कालेज आफ एजुकेशन (महिला) में महा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:16 PM (IST)
आनलाइन स्पर्धा में वसुधा रही विजेता
आनलाइन स्पर्धा में वसुधा रही विजेता

संवाद सहयोगी, डबवाली : कालोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण कालेज आफ एजुकेशन (महिला) में महाविद्यालय में युवा रेडक्रास कमेटी प्रभारी डा. सुशीला हुड्डा के निर्देशन में आनलाइन पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्या डा. पूनम गुप्ता ने विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय सेवा व बलिदान की भावना को जागृत करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने थीम संबंधी अपनी प्रविष्टि ई-मेल द्वारा भेजी। जिसमें उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान का अपनी स्लाइड्स के माध्यम से वर्णन किया। निर्णायक मंडल में प्राचार्या डा. पूनम गुप्ता, प्रवक्ता डा. कमलेश यादव, डा. सुमन छाबड़ा, स्मिता सेतिया, अंजू बाला शामिल रही। प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण कालेज आफ एजुकेशन (फार वुमन) की बीएड द्वितीय वर्ष की वसुधा ने प्रथम, तीर्थकर कुंठनाथ कालेज आफ एजुकेशन मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के बीएसइ बीएड इंटीग्रेट द्वितीय वर्ष के छात्र बुतूल रिजवी द्वितीय तथा मूंह जैन कॉलेज आफ एजुकेशन की बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा शीनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आनलाइन प्रतियोगिता के संचालन में कंप्यूटर अध्यापक नेहा ने भूमिका अदा की।

chat bot
आपका साथी