कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों व उपायों की जानकारी देगी वैन

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 11:40 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों व उपायों की जानकारी देगी वैन
कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों व उपायों की जानकारी देगी वैन

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग स्वच्छ व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। शुद्ध व स्वच्छ खानपान व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है व बीमारियों से बचाव करती है। इसी प्रकार आयुर्वेदिक उपचार हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रही है और आयुर्वेदिक औषधियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक हैं। इसलिए आमजन चिकित्सीय परामर्श के साथ अपने दैनिक जीवन में आयुर्वेदिक औषधियों उपयोग करके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं।

उपायुक्त ने बुधवार को आयुष विभाग एवं प्रशासन की ओर से चलाई जा रही कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला

आयुर्वेदिक अधिकारी गिरिश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह वैन जिले के गांव-गांव, गली-गली में इम्यूनिटी बढ़ाने व आयुर्वेदिक उपाय अपनाने बारे लोगों को जागरूक करेगी।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरिश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में जागरूकता अभियान आरंभ कर दिया गया है। इसी कड़ी में कोरोना जागरूकता वैन चलाई गई है। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे है जिससे आमजन घर पर बैठे आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से कोरोना सहित अन्य रोगों के बारे में परामर्श ले सकते हैं।

-------------

कोरोना व अन्य बीमारियों बारे इनसे ले सकते हैं परामर्श :

आमजन कोरोना या अन्य बीमारी में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग बारे आयुर्वेद चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए डॉ. कर्मपाल 94164- 13906, डॉ. उमेश सहगल 98965-53405, डॉ. हेमा राम 99927-75144 व डॉ. गंगा विष्णु 95412-61137 से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी