मंगलवार को 17711 लोगों को लगाई वैक्सीन

अब तक जिले में 7.40 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन 5.71 लाख ने पहली और 1.69 लाख ने लगवाई दूसरी डोज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 05:21 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 05:21 AM (IST)
मंगलवार को 17711 लोगों को लगाई वैक्सीन
मंगलवार को 17711 लोगों को लगाई वैक्सीन

- अब तक जिले में 7.40 लाख लोगों को लग चुकी वैक्सीन, 5.71 लाख ने पहली और 1.69 लाख ने लगवाई दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, सिरसा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जिले में चलाए वैक्सीनेशन अभियान के तहत 17711 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज लगाई गई। इनमें से 13133 लाभार्थियों को पहली जबकि 4578 को दूसरी डोज लगाई गई। अब तक जिले में सात लाख 40478 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से पांच लाख 71166 लोगों को पहली डोज तथा एक लाख 69 लाख 312 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मंगलवार को जिले में 112 जगह वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई। जिले में 9.31 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।

-----------

- सिविल सर्जन बोले-अक्टूबर-नवंबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने कहा कि अक्टूबर नवंबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुटा है। जिले में जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है अथवा एक ही डोज लगवाई है वे दूसरी डोज की समयावधि पूरी होने के बाद वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को शुगर, कैंसर जैसे रोग हैं वे भी वैक्सीन डोज जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। सिरसा व डबवाली के नागरिक अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं साथ ही दो निजी अस्पतालों में भी प्लांट लगाने का काम चल रहा है। जिले में 250 आक्सीजन कंसंट्रेटर है। इसके अलावा 16 बालरोग विशेषज्ञ निजी अस्पतालों से संपर्क किया गया है। विभाग ने एक हजार बेड की व्यवस्था की है, जिनमें से 272 नान आक्सीजन, 465 आक्सीजन तथा 264 आइसीयू बेड हैं।

chat bot
आपका साथी