रफ्तार पकड़ने लगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 3348 को लगी डोज

जिले में सोमवार को 33 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 3348 लोगों को वैक्सीन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:35 AM (IST)
रफ्तार पकड़ने लगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 3348 को लगी डोज
रफ्तार पकड़ने लगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 3348 को लगी डोज

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिले में सोमवार को 33 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 3348 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई। इनमें से 2947 ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जबकि 401 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक जिले में दो लाख 89 हजार 356 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

सोमवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2525 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई वहीं 173 ने दूसरी डोज लगवाई। इस आयु वर्ग के अब तक 53278 लाभार्थियों को पहली तथा 835 लाभार्थियों को दूसरी डोज लग चुकी है। सोमवार को 45 से 60 आयु वर्ग के 376 लाभार्थियों ने पहली और 124 ने दूसरी डोज लगवाई। इस आयु वर्ग के अब तक 72406 लाभार्थियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। इसके अलावा 15727 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। सोमवार को 60 से अधिक आयु वर्ग के 44 लोगों ने पहली और 102 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इस आयु वर्ग के अब तक सबसे अधिक लाभार्थी वैकसीन लगवा चुके हैं। इस आयु के 97124 लाभार्थियों ने पहली तथा 33131 लाभार्थियों ने दूसरी डोज लगवा ली है।

chat bot
आपका साथी