गति पकड़ने लगा सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन अभियान, 997 को लगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विभाग द्वारा बुधवार को जिलेभर में बड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:14 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:14 AM (IST)
गति पकड़ने लगा सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन अभियान, 997 को लगी वैक्सीन
गति पकड़ने लगा सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन अभियान, 997 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए विभाग द्वारा बुधवार को जिलेभर में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। जिले में सरकारी संस्थानों में 32 व आयुष्मान भारत योजना से जुड़े पांच अस्पतालों में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया। जिले में 997 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इनमें से 901 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के जबकि 96 वे हैं जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है लेकिन वे गंभीर बीमारी से ग्रसित है। ------------ जिले में माधोसिघाना, दड़बी, दड़बा कलां, रंधावा, डिग, खारिया, केहरवाला, धोतड़, मल्लेकां, जगमलेरा, पन्नीवाला मोटा, देसुजोधा, दादू, रोड़ी, पनिहारी, जोतांवाली, गंगा, गोरीवाला, कालूआना, पीएचसी खैरपुर, इंद्रपुरी मुहल्ला, चतरगढ़पट्टी, खैरपुर थेहड़ मुहल्ला पीएचसी में वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा सिरसा, ऐलनाबाद डबवाली के सरकारी अस्पतालों व सभी ब्लाकों में स्थित सीएचसी नाथूसरी, रानियां, ओढ़ां, कालांवाली, बड़ागुढ़ा, चौटाला में वैक्सीन लगाई गई। नागरिक अस्पताल सिरसा में 87, डबवाली में 73, चौटाला सीएचसी व पीएचसी डिग में 50- 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा जिले में पांच निजी अस्पतालों में 55 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक अभी लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं परंतु उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी बूथों में बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन वैक्सीन लगवाने लगेंगे। -------- वैक्सीनेशन अभियान में स्वास्थ्य विभाग पंचों, सरपंचों व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेगा। आशा वर्करों के माध्यम से सीनियर वर्ग को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा। शुक्रवार को भी जिले में जगहों पर सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा ताकि बुजुर्गों को परेशानी न हो। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बांसल ने बताया कि जिले में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वे लोग अवश्य वैक्सीन लगवाएं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है।

chat bot
आपका साथी