रेडक्रॉस भवन में लगा वैक्सीनेशन शिविर, सचिव ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा रेडक्रॉस भवन में कोरोना वैक्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:09 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:09 AM (IST)
रेडक्रॉस भवन में लगा वैक्सीनेशन शिविर, सचिव ने लगवाई वैक्सीन
रेडक्रॉस भवन में लगा वैक्सीनेशन शिविर, सचिव ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा रेडक्रॉस भवन में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। शिविर का शुभारंभ जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने स्वयं वैक्सीनेशन लगवाकर किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के प्रत्येक व्यक्ति अवश्य वैक्सीन लगवाए और दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल से डा. अनीता अरोड़ा, जगरूप कौर एएनएम, रेडक्रॉस परिवार कल्याण केंद्र से नीलम रानी एलएफडब्ल्यू, रोशनी देवी एएनएम, अमित सोनी तथा रेडक्रॉस से पवन राणा भी उपस्थित थे। --------- छात्राओं ने रैली निकाल दिया वैक्सीन लगवाने का संदेश

संवाद सहयोगी, ओढ़ां : माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में कोविड वैक्सीन उत्सव पर स्वयंसेवी छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। जेसीडी की एमडी डा. शमीम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्राओं ने घर-घर जाकर स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस महामारी को रोकने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, तभी इस महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था के सचिव मंदर सिंह सरां, कार्यकारी प्राचार्या अभिलाषा शर्मा ने कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी