6 किलोग्राम डोडापोस्त सहित स्कूटर सवार दो व्यक्ति काबू

एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गांव शाहपुर बेगू क्षेत्र से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:04 AM (IST)
6 किलोग्राम डोडापोस्त सहित स्कूटर सवार दो व्यक्ति काबू
6 किलोग्राम डोडापोस्त सहित स्कूटर सवार दो व्यक्ति काबू

जागरण संवाददाता, सिरसा : एंटी नारकोटिक्स सैल सिरसा पुलिस टीम ने गांव शाहपुर बेगू क्षेत्र से स्कूटर सवार दो व्यक्तियों को छह किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है । एंटी नारकोटिक्स सैल के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रवि व जयपाल सिंह निवासी शाहपुर बेगू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित व सप्लायर के खिलाफ थाना सदर सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। -------------- चोरी की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपित काबू

संवाद सहयोगी, डिग : डिग थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 12 अक्टूबर 2020 की रात्रि को गांव कोटली स्थित एक दुकान से चोरी हुए एंपलीफायर की वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया है कि इस वारदात में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए आरोपितों की पहचान नीरज, पवन व सोनू निवासी कोटली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपितों की निशानदेही पर चोरीशुदा करीब 25 हजार रुपए की एंपलीफायर बरामद कर ली गई है । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता मलकीत निवासी कोटली की शिकायत पर डिग थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । -------------- कृषि औजार चोरी मामले में दो और आरोपित पकड़े

संवाद सहयोगी, रानियां : रानियां थाना पुलिस ने बीती 25 जुलाई 2020 की रात को कुताबढ़ स्थित एक दुकान से चोरी हुए कृषि औजार की वारदात के मामले में दो और आरोपितों को काबू कर लिया है। रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजा राम ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की पहचान नछत्र उर्फ काला व पूर्ण उर्फ बविया निवासी कुताबढ़ के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात के एक आरोपित बबू निवासी कुताबढ़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा कृषि औजार बरामद कर लिए है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायतकर्ता आनंद निवासी कुताबढ़ की शिकायत पर रानियां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।

chat bot
आपका साथी