कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए सामने

सिरसा में शुक्रवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं कोरोना के दो नए केस मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:33 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:33 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए सामने
कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, सिरसा : शुक्रवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया तथा दो नए मामले सामने आए हैं। जिले का रिकवरी रेट 98.22 फीसद हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 27 हजार 36 लोगों की सैंपलिग भी की जा चुकी है। जिला में अब तक कुल 29 हजार 244 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28 हजार 726 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। शुक्रवार को सिरसा अर्बन व रानियां में एक-एक कोरोना संक्रमण का नया केस सामने आया हैं।

----------

699 लाभार्थियों ने करवाया वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, सिरसा : शुक्रवार को 699 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई। अब तक जिले में चार लाख 27 हजार 542 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। सिविल सर्जन डा. मनीष अग्रवाल ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के एक लाख 37 हजार 225 लाभार्थियों को पहली तथा 5726 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई। 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 94 हजार 267 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 29 हजार 39 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख एक हजार 974 लाभार्थियों ने पहली तथा 41 हजार 677 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

-----------

स्वास्थ्य जांच शिविर कल

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला रेडक्रास सोसाइटी सिरसा की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा डा. सोनी पैथ लैब सिरसा के सहयोग से 25 जुलाई को टाउन पार्क नजदीक रेलवे पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला रेडक्रास सोसाइटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि इस शिविर में शुगर, लीवर व किडनी से संबंधित रोगियों की जांच की जाएगी । शिविर में कोविड-19 के नियमों का पालना की जाएगी। इस शिविर में डा. सोनी पैथ लैब सिरसा के डा. जगदीश राय, एमडी (पैथोलोजी) तथा सीनियर लैब टेक्नीशियन डा. सौरभ गुप्ता द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी