कालेज में सीटों के मुकाबले ढाई से तीन गुणा अधिक आवेदन

सिरसा कालेजों में आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन ही बचा है। ऐसे में ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:35 AM (IST)
कालेज में सीटों के मुकाबले ढाई से तीन गुणा अधिक आवेदन
कालेज में सीटों के मुकाबले ढाई से तीन गुणा अधिक आवेदन

जागरण संवाददाता, सिरसा : कालेजों में आवेदन करने के लिए सिर्फ एक दिन ही बचा है। ऐसे में जिन भी विद्यार्थियों ने एडिशन के लिए आवेदन नहीं किया है वे 21 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात किसी भी विद्यार्थी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं नेशनल कालेज में अभी सीटों के मुकाबले डेढ़ गुणा और महिला कालेज में ढाई से तीन गुणा अधिक आवेदन आ चुके हैं। ऐसे में मेरिट लिस्ट भी काफी ऊपर जा सकती है। वहीं उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पहले आवेदनों की जांच के लिए 22 से 25 सितंबर तक का विद्यार्थियों को समय दिया गया था। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ अब दस्तावेजों की जांच की जा रही है जो 25 सितंबर तक जारी रहेगा।

--------

इन कालेजों में इतनी सीटों पर आए आवेदन

नेशनल कालेज

विषय सीटें आवेदन

बीए 1120 2263

बीए इवनिग 240 34

बीए ऑनर्स 40 33

बीकॉम 240 353

बीएससी नॉन मेडिकल 320 393

बीएससी मेडिकल 160 161

---------

महिला महाविद्यालय

विषय सीटें आवेदन

बीए 430 1149

बीकॉम 160 180

------

डिग मंडी कालेज

विषय सीटें आवेदन

बीए 160 149

बीकॉम 80 16

-------

वर्जन::::::::

21 सितंबर तक ही आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। तिथि बढ़ाने को लेकर अभी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। आवेदन के बाद जिन भी विद्यार्थियों के फार्म पर ऑब्जेक्शन लग रहा है विद्यार्थी जल्द से जल्द फार्म ठीक कर दोबारा से अपलोड करें।

-विवेक गोयल, नोडल अधिकारी, एडमिशन प्रक्रिया, नेशनल कालेज

chat bot
आपका साथी