सात वर्ष बाद नहीं मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, किसानों ने दी डेडलाइन

पिछले सात वर्ष लंबित चले आ रहे ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द लगाने की मांग को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 05:55 AM (IST)
सात वर्ष बाद नहीं मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, किसानों ने दी डेडलाइन
सात वर्ष बाद नहीं मिला ट्यूबवेल कनेक्शन, किसानों ने दी डेडलाइन

संवाद सहयोगी, डबवाली : पिछले सात वर्ष लंबित चले आ रहे ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द लगाने की मांग को लेकर विभिन्न गांवों से आए किसानों ने शुक्रवार को हरियाणा किसान एकता के प्रतिनिधि गुरप्रेम सिंह के नेतृत्व में निगम के एक्सइएन संदीप मेहता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि निगम ने वर्ष 2014 में किसानों से कनेक्शन के लिए राशि भरवा ली थी लेकिन सात साल बाद भी विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन जारी नहीं किए गए हैं और न ही कोई सीमा किसानों को बताई गई है। इसके अलावा जो कनेक्शन पेस पावर कंपनी को दिए गए हैं उनके द्वारा भी कोई काम अभी तक शुरू नहीं किया गया है।

ज्ञापन में कहा है कि आने वाले समय में धान व अन्य फसलों के लिए किसानों को पानी की सख्त जरूरत हैं। विभाग की अनदेखी के कारण किसानों को पिछले कई सालों से बिजली कनेक्शन की फीस व जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद भी लाखों की नुकसान भुगतना पड़ रहा है। इसलिए ट्यूबवेल के पेंडिग कनेक्शन जल्द लगवाए। ट्यूबवेल के लिए आठ घंटे इकट्ठी लाइट दी जाए। किसानों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर 10 मार्च तक उपरोक्त समस्या का हल नहीं किया गया तो हरियाणा किसान एकता डबवाली द्वारा एक्सइएन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरपाल सिंह मांगेआना, भोला सिंह चोरमार, खुशदीप सिंह हैबुआना, बलजीत सिंह मसीतां, गुरप्रीत सिंह देसूजोधा, मुखपाल सिंह नीलांवाली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी