मोबाइल से पढ़ाने में होती परेशानी, कैमरे वाले कंप्यूटर कब मिलेंगे

सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 27वीं शैक्षणिक परिषद की गूगल एप पर आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:15 AM (IST)
मोबाइल से पढ़ाने में होती परेशानी, कैमरे वाले कंप्यूटर कब मिलेंगे
मोबाइल से पढ़ाने में होती परेशानी, कैमरे वाले कंप्यूटर कब मिलेंगे

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 27वीं शैक्षणिक परिषद की गूगल एप पर ऑनलाइन बैठक कुलपति प्रो. राजबीर सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। शैक्षणिक परिषद की 3 घंटे तक चली बैठक में सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया। कुलपति ने सभी सदस्यों को एक के बाद एक को नाम से संबोधन कर अपने विचार देने को कहा। बैठक में जहां विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाई करवाने के लिए आ रही समस्या पर विचार किया गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय को डिजिटल करने में एक दूसरे का सहयोग देने के लिए निर्देश भी जारी किए हुई। कोरोना काल में छात्रों की पढ़ाई न हो बाधित

कुलपति प्रो. राजबीर सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल में छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं आनी चाहिए। इस पर बैठक में भाग ले रहे सदस्यों ने नेटवर्क की समस्या रखी। वहीं बैठक में कंप्यूटर कैमरे नहीं मिलने के बारे में कुलपति से सवाल किया। इस कुलपति ने टीचिग स्टाफ को कंप्यूटर नहीं मिलने के बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछा। इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रभाव से कंप्यूटर दिलाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में कई सदस्यों ने कंप्यूटर लैब से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने के बारे में सुझाव दिए। इस पर कुलपति ने विचार विमर्श करने के लिए कहा गया। कोविड-19 का नहीं रखा जा रहा ध्यान

कुलपति ने बैठक से पहले 26वीं शैक्षणिक परिषद बैठक के एजेंडों पर चर्चा शुरू की। शैक्षणिक परिषद की बैठक में मिनट्स को भी कन्फर्म किया गया। बैठक में एक सदस्य ने विश्वविद्यालय में कोविड -19 को लेकर सावधानी नहीं रखे जाने की बात कही। इस पर कुलपति ने तुरंत प्रभाव से रजिस्ट्रार को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के अंदर सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी इंप्लीमेंटेशन एंड ट्रेनिग इंस्टीट्यूट स्थापित कर दिया है। बैठक में रजिस्ट्रार राकेश वधवा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुल्तान सिंह, प्रो. विष्णु भगवान व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी