ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 08:27 PM (IST)
ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण
ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए पीओ व एपीओ को दिया गया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, सिरसा : ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रिजाइडिग आफिसर्स (पीओ) व अल्टरनेट प्रिजाइडिग आफिसर्स (एपीओ) को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में आयोजित प्रथम पायलट रिहर्सल में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। उपायुक्त अनीश यादव ने रिहर्सल में उपस्थित पीओ व एपीओ को चुनावी ड्यूटी का पूरी जिम्मेवारी के साथ निर्वहन करने को कहा और चुनाव प्रक्रिया संबंधी आयोग की हिदायतों की जानकारी दी।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीओ व एपीओ की अहम जिम्मेवारी होती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी जिम्मेवारी के साथ करें। उन्होंने मतदान 30 अक्टूबर को सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा। मतदान शुरू करवाने से एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इस मौके पर जिला परिषद सीइओ वेद बैनीवाल, सीटीएम गौरव गुप्ता, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी