आज 5000 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान में और ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:35 AM (IST)
आज 5000 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
आज 5000 युवाओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, सिरसा : संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान में और गति दी जाएगी। इसी कड़ी में वीरवार को जिले में सभी सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। वीरवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 5000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभी तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 65 फीसद लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो लाभार्थी वैक्सीन लगाने से वंचित रहे हैं, उनके लिए विभाग पंचों, सरपंचों, पार्षदों के माध्यम से वैक्सीन लगाएगा। इसके साथ ही आशा वर्कर, एनजीओ भी अपने अपने क्षेत्र में रिपोर्ट देंगे कि कितने लोग वैक्सीन लगाने से वंचित है। विभाग द्वारा ऐसे क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जाएगा जहां इंटरनेट सुविधा न होने व जागरूकता के अभाव के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रहे हैं, ऐसे स्थानों पर टीमें पहुंचकर वैक्सीन लगाएगी। 21 जून के बाद वैक्सीनेशन ड्राइव में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को बड़ी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा सकती है इसके साथ ही निजी अस्पतालों को भी वैक्सीन डोज दी जाएगी।

---------

बुधवार को जिले में 1190 को लगाई वैक्सीन

बुधवार को 1190 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई। अब तक जिले में दो लाख 92 हजार 541 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। बुधवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के 697 को पहली और 77 को दूसरी डोज लगाई गई। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 177 लोगों ने पहली व 86 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 25 लोगों ने पहली डोज लगवाई तथा 113 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। बुधवार को 913 लोगों ने पहली डोज लगवाई वहीं 277 ने दूसरी डोज लगवाई।

जिले में अब तक 18 से 44 आयुवर्ग के 55239 लाभार्थियों को पहली तथा 1086 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 72809 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15896 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 97230 लाभार्थियों ने पहली तथा 33403 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।

chat bot
आपका साथी