जिला को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में गोशालाएं करें सहयोग : डीसी

उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने कहा कि गोशालाएं जिला को बेसहारा पशु मुक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 04:52 PM (IST)
जिला को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में गोशालाएं करें सहयोग : डीसी
जिला को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में गोशालाएं करें सहयोग : डीसी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने कहा कि गोशालाएं जिला को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। गोशालाएं बेसहारा पशु मुक्त अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें, ताकि इस दिशा में सफलता हासिल की जा सके। वे मंगलवार को अपने कार्यालय में सघन पशुधन विकास परियोजना के माध्यम से जिला की गोशालाओं को आर्थिक सहयोग स्वरूप चेक वितरित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल ¨सह, उप निदेशक सघन पशुधन विकास परियोजना डा. सुख¨वद्र भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिला की रामनगरिया नंदीशाला, जमाल गौशाला व बेहरवाला खुर्द गोशाला को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार-चार लाख के चेक वितरित किए।  

उपायुक्त ने कहा कि वे इस राशि का सही प्रकार से इस्तेमाल करते हुए गोशाला में सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी करवाएं, ताकि गायों को किसी प्रकार की परेशानी ना आए। गोशाला में किए जाने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि इनका दीर्घकालीन लाभ मिलता रहे। गोशाला संचालक अपनी देखरेख में निर्माण कार्य करवाएं। इस राशि से गोशाला में खैल, शेड आदि निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी