शहीदों के सपनों को साकार करना है तो राजनीति से ऊपर उठना होगा : केवी ¨सह

रविवार को डबवाली के शहीदी चौक में शहीद भगत ¨सह क्रांतिकारी समा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 09:44 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 09:44 AM (IST)
शहीदों के सपनों को साकार करना है तो राजनीति से ऊपर उठना होगा : केवी ¨सह
शहीदों के सपनों को साकार करना है तो राजनीति से ऊपर उठना होगा : केवी ¨सह

संवाद सहयोगी, डबवाली : रविवार को डबवाली के शहीदी चौक में शहीद भगत ¨सह क्रांतिकारी समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह शहीद-ए-आजम भगत ¨सह क्रांतिकारी एसोसिएशन, मिस्त्री-मजदूर एकता मंच एवं मनरेगा मजदूर एकता मंच पंजाब ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी ¨सह मुख्यातिथि थे। सबसे पहले शहीदी चौक में स्थापित शहीद-ए-आजम सरदार भगत ¨सह, राजगुरू, सुखदेव की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डा. केवी ¨सह ने कहा कि शहीद भगत ¨सह, उनके दादा, पिता व चाचा ने हमेशा साम्प्रदायिकता के खिलाफ, किसानों के हक में व युवाओं को सही दिशा दिखाने के लिए लड़ाई लड़ी। लेकिन मौजूदा समय में हालात यह है कि देश में सब कुछ शहीदों के सपनों के विपरीत चल रहा है। साम्प्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं, धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है, किसान रोजाना आत्महत्याएं कर रहे हैं और युवा वर्ग बेरोजगारी के कारण दिशाहीन होकर नशे में गर्त में जा रहा है। शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी दलों के नेताओं को राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में काम करना होगा। उन्होंने एक मोटर साइकिल रैली को रवाना किया। इस दौरान गांव डूमवाली के स्कूली बच्चों ने भगत ¨सह के जीवन पर आधारित नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी व ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर शहर के मुख्य बाजारों में निकाली गई रैली में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी