कोई भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित, अभिभावकों को दाखिले के लिए करें प्रेरित : अतिरिक्त उपायुक्त

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से स्कूल जाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:44 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:44 AM (IST)
कोई भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित, अभिभावकों को दाखिले के लिए करें प्रेरित : अतिरिक्त उपायुक्त
कोई भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित, अभिभावकों को दाखिले के लिए करें प्रेरित : अतिरिक्त उपायुक्त

सिरसा, विज्ञप्ति। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से स्कूल जाने से वंचित रह गए हैं, ऐसे बच्चों के लिए सरकार की ओर से समग्र शिक्षा के तहत स्पेशल ट्रेनिग आउट आफ स्कूल चिल्ड्रन कार्यक्रम चलाया गया है। कार्यक्रम के तहत आउट आफ स्कूल बच्चों को प्रशिक्षण देकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में स्पेशल ट्रेनिग आउट आफ चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक संबोधित कर रहे थे। बैठक में डीईओ संत कुमार, डीईईओ आत्म प्रकाश, डीपीसी बुटा राम, एपीसी गोपाल कृष्ण शुक्ला, शशी सचदेवा, अमित देवगुण सहित बीईओ, एबीआरसी, बीआरपी उपस्थित थे।

-----------

सर्वे में मिले 2365 बच्चे, 66 स्पेशल ट्रेनिग सेंटर चिन्हित :

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2020-21 के सर्वे में जिला के 2365 बच्चों को चिन्हित किया गया है। ये आउट आफ स्कूल बच्चे हैं, जोकि किन्हीं कारणों से स्कूल जाने से वंचित रह गए है। इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर स्कूल में दाखिल करवाना है। इसके लिए आउट आफ स्कूल चिल्ड्रन ट्रेनिग कार्यक्रम चलाया गया है। उन्होंने कहा कि आउट आफ स्कूल बच्चों में ज्यादातर ईंट-भट्ठों, फैक्ट्री आदि पर मजदूरी करने वाले परिवारों से संबंधित हैं। इन बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण देकर शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। जिला में इसके लिए 66 स्पेशल ट्रेनिग सेंटर बनाए गए है।

chat bot
आपका साथी