नौ ताले तोड़ कर भी गन हाउस में हथियार चोरी नहीं कर पाए चोर

-एक ताले को तोड़ने में रहे नाकाम सौ से ज्यादा हथियार चोरी होने से बचे चित्र 7 संवाद सहय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:39 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:39 AM (IST)
नौ ताले तोड़ कर भी गन हाउस में हथियार चोरी नहीं कर पाए चोर
नौ ताले तोड़ कर भी गन हाउस में हथियार चोरी नहीं कर पाए चोर

-एक ताले को तोड़ने में रहे नाकाम, सौ से ज्यादा हथियार चोरी होने से बचे

चित्र 7

संवाद सहयोगी, रानियां। शहर के मेन बाजार में स्थित डावर गन हाउस पर शुक्रवार रात को चोरों ने एक के बाद एक नौ ताले तोड़ दिए लेकिन एक ताला नहीं टूटा जिससे हथियार चोरी करने का प्रयास विफल रहा। गन हाउस में रात को सौ से ज्याद हथियार व कारतूस रखे हुए थे।

चोरी के प्रयास की जानकारी गन हाउस संचालक को सुबह लगी। जब आसपास के दुकानदारों ने शटर का ताला टूट देखा। दुकान मालिक गौरव डावर ने दुकान पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस को दी। दुकान मालिक ने पुलिस टीम के आने पर ही दुकान का शटर उठाया और अंदर पड़े सामान का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

कैमरे पर लगा दिया दही का खाली कप

चोर सीसीटीवी से बचना चाहते थे इसलिए उन्हें पहले कैमरे को देखा और फिर उसपर दही का खाली कप डाल दिया। सीसीटीवी में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी पर गिलास रखने के टाइम का पता लगाकर दूसरी दुकानों में कैमरे खंगालेगी, जिससे चोरों के संबंध में सुराग मिल सकता है। थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी