नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान के गल्ले को बनाया निशाना

जागरण संवाददाता सिरसा : शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सुबह सवेरे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 09:39 PM (IST)
नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान के गल्ले को बनाया निशाना
नकाबपोश बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ दुकान के गल्ले को बनाया निशाना

जागरण संवाददाता सिरसा :

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सुबह सवेरे पांच बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने लोहे की दुकान को निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़कर गल्ले को उठा कर भाग गए। दुकान का ताला तोड़ते दुकानदार के भाई ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही नकाबपोश चोर दुकान के गल्ले को बाइक पर रखकर भाग गए। कुछ दूरी पर ही चोरों के हाथ से गला गिर गया और गल्ले में रखे तीन से चार हजार रुपये चोर लेकर फरार हो गए। घटना रविवार सुबह पांच बजे की है। सुबह पांच बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने चांदनी चौक के पास स्थित पप्पू लोहिया की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने पहले तो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार उखाड़कर बंद किया ओर बाद में लोहे की राड से दुकान का ताला तोड़ा। ताला तोड़कर जैसी शटर ऊपर किया तो दुकान के सामने ही दुकानदार के भाई विष्णु कुमार ने देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी दौरान चोरों ने जल्दी में दुकान का गल्ला उठाया ओर बाइक पर रखकर फरार हो गए। दुकान से थोड़ी ही दूर जाने पर चोरों के हाथ से गल्ला गिर गया। लेकिन चोरों ने गल्ले के एक लॉक को खोल कर उसमें पड़े तीन से चार हजार निकाल लिए। जैसे ही चोरी होने की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान के ताले ओर सामान की जांच करनी शुरू कर दी। आसपास लोग भी घटना को सुनकर सहम गए। --गल्ले में थे तीस से पैंतीस हजार रुपये वही दुकानदार नरेंद्र ने बताया कि चोर जब गल्ला उठाकर ले गए तो उसमें से तीन से चार हजार तो निकाल लिए लेकिन दूसरे लोक में तीस से पैंतीस हजार की नकद राशि थी। चोरों के हाथ से गल्ला गिरने के कारण अधिक नुकसान नहीं हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि उनका घर कुछ ही दूरी पर है। जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें गल्ले के पीएनबी बैंक के पास गिरे होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। जब गल्ले की जांच की गई तो उसमें से एक लोक तो खुला हुआ मिला ओर दूसरे लाक बंद मिला जब उसे खोलकर देखा तो सांस में सांस आई। --पुलिस नहीं करती गश्त, रातभर गलियां रहती है सुनसान शहर में हर रोज चोरी की वारदात होती है लेकिन इसके बाद भी चौक व चौराहों पर पुलिस नहीं दिखाई देती। ऐसे में चोरों के हौसले ओर बुलंद होते जा रहे है। शहर में पहले भी सुबह सवेरे चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी कोई पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करती हुई दिखाई नहीं देती। वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि कई बार यहां पर चोरी की वारदात हो चुकी है फिर भी पुलिस यहां पर गश्त नहीं करती।

chat bot
आपका साथी