31 मई को संक्रमण के थे 1737 एक्टिव केस, अब घटकर रह गए 151, रिकवरी रेट में भी 5.39 फीसद वृद्धि

जून महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 05:59 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 05:59 AM (IST)
31 मई को संक्रमण के थे 1737 एक्टिव केस, अब घटकर रह गए 151, रिकवरी रेट में भी 5.39 फीसद वृद्धि
31 मई को संक्रमण के थे 1737 एक्टिव केस, अब घटकर रह गए 151, रिकवरी रेट में भी 5.39 फीसद वृद्धि

जागरण संवाददाता, सिरसा : जून महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है। पिछले 20 दिनों के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर निगाह डालें तो जून के 20 दिनों में अब तक 972 नए पाजिटिव केस मिले हैं। 2468 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए है। 20 दिनों में संक्रमण के कारण 90 मौत हुई है। जहां मई महीने के अंत में जिले में एक्टिव केस की तादाद 1737 थी वहीं अब वह घटकर 151 रह गई है। जिले में रिकवरी रेट 97.77 फीसद तक पहुंच गया है जो मई महीने के अंत में 92.38 फीसद था।

-------

रविवार को मिले 16 पाजिटिव, दो की मौत

रविवार को जिले में संक्रमण के 16 नए केस मिले हैं जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है। रविवार को 1354 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। अब तक तीन लाख 92 हजार 803 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 29097 हो गई है। वर्तमान में 151 मरीज एक्टिव है। इनमें से 42 अस्पतालों में भर्ती है जबकि 93 होम आइसोलेट है। पाजिविटी दर 7.40 फीसद व मृत्य़दर 1.70 फीसद हो गई है। संक्रमण के कारण रानियां निवासी 36 वर्षीय युवक व गांव दमदमा निवासी 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अब तक संक्रमण के कारण जिले में 495 मौत हो चुकी है। रविवार को मिले संक्रमितों में सिरसा में पांच केस मिले हैं। इसके अलावा कालांवाली, ओढ़ां व रानियां में तीन तीन केस आए है। डबवाली व माधोसिघाना में एक एक संक्रमित मिला है।

---------

जिले में संक्रमण के मामले पहले की अपेक्षा लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं और मास्क लगाकर रखें। खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत होने पर तुरंत सैंपल करवाएं।

- डा. बुधराम, डिप्टी सिविल सर्जन।

chat bot
आपका साथी