जमीनों के कलेक्टर रेट में हो 40 प्रतिशत की कमी

डबवाली तहसील में जमीनों के कलेक्टर रेट 40 प्रतिशत कम करने की मां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST)
जमीनों के कलेक्टर रेट में हो 40 प्रतिशत की कमी
जमीनों के कलेक्टर रेट में हो 40 प्रतिशत की कमी

संवाद सहयोगी, डबवाली : डबवाली तहसील में जमीनों के कलेक्टर रेट 40 प्रतिशत कम करने की मांग को लेकर सोमवार को डबवाली प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन ने प्रधान करनैल सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार भवनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील डबवाली के गांव डबवाली, डबवाली शहर, खुइयां मलकाना, अबूबशहर, शेरगढ़, लोहगढ़, जोतांवाली, तेजाखेड़ा की बरानी भूमि का रेट 12 लाख रुपये व नहरी भूमि का 15 लाख रुपये कलेक्टर रेट निर्धारित किया हुआ है जो वर्ष 2021-2022 का है। लेकिन अब मंदे व कोरोना की मार की वजह से सभी गांवों में जमीनों की बाजारी कीमत 8 लाख रुपये व 12 लाख रुपये के बीच हो गई है तथा शहर के प्लाट/मकान/दुकान के रेट भी आधे से कम हो गए हैं जोकि पहले की बाजारी कीमत से लगभग आधी रह गई है। जबकि कलेक्टर रेट 2021-22 का बहुत ज्यादा है। करनैल सिंह ने कहा कि कलेक्टर रेट काफी ज्यादा होने के कारण आमजन को प्लाट व मकान की खरीद-बेच में करने में काफी दिक्कत आ रही है और प्रापर्टी डीलरों का काम भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में प्रापर्टी डीलरों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। दूसरी और पड़ोसी राज्य पंजाब में कलेक्टर रेट 5 लाख रुपये नहरी भूमि व 4 लाख रुपये बरानी भूमि के हैं। इससे हरियाणा के व्यापारी भी पंजाब में कलेक्टर रेट कम होने की वजह से पंजाब में रकबा खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे आमजन व प्रापर्टी डीलरों के साथ-साथ सरकारी खजाने को भी बहुत नुकसान हो रहा है।

इस अवसर पर प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के सचिव टेक सिंह, उपप्रधान जोगा सिंह, कुलदीप सिंह, विजय गिल्होत्रा, जोगिद्र सिंह डाल, राजेश मेहता, रमेश बांसल, तरसेम सिंह खालसा, मंगत राय, रोशन लाल, रमेश कुमार , स्वामी मैहता, मौजी मेहता, सुंदर सिंह बराड़ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी