ताला तोड़कर बंद मकान में की चोरी

गांव मेहनाखेड़ा में ताला तोड़कर बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:43 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:43 AM (IST)
ताला तोड़कर बंद मकान में की चोरी
ताला तोड़कर बंद मकान में की चोरी

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : गांव मेहनाखेड़ा में ताला तोड़कर बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मकान मालिक राजबाला ने ऐलनाबाद थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी शिकायत में राजबाला ने बताया कि वह वर्तमान में नरवाना जिला जींद में रह रही है। उसका गांव मेहनाखेड़ा में एक रिहायशी मकान व कृषि भूमि है। यह मकान उसे अपनी मां की मृत्यु उपरांत पंजीकृत वसीयत से मिला हुआ है। वह गांव में अपने घर आती जाती रहती है। बीती नौ जुलाई को वह अपने मकान को ताला लगाकर नरवाना गई थी। आरोप है कि बीती 11 जुलाई को कनी राम, सुधीर, सरीन, भीम ने पीछे से उसके मकान का ताला तोड़कर अंदर से एक पानी की मोटर, गैस सिलेंडर, लोहे के गार्डर, सरिया व अन्य सामान चोरी कर लिया। उसके भतीजे राज सिंह ने इन लोगों को चोरी करते हुए देखा तो इसकी सूचना उसे फोन पर दी। सूचना के बाद जब वह गांव में आई तो चोरी करने वाले लोगों ने उसे धमकाया कि अगर वह गांव में दोबारा आई तो उसे जान से मार देंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी