थाना प्रभारियों के कामकाज की होगी समीक्षा

पुलिस महानिदेशक द्वारा थानों में इंस्पेक्टर ही नियुक्त करने के संबं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:36 PM (IST)
थाना प्रभारियों के कामकाज की होगी समीक्षा
थाना प्रभारियों के कामकाज की होगी समीक्षा

जागरण संवाददाता, सिरसा : पुलिस महानिदेशक द्वारा थानों में इंस्पेक्टर ही नियुक्त करने के संबंध में जारी हुए निर्देशों के बाद सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने इंस्पेक्टर के एक साल के कार्यकाल की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट न केवल लाइन में तैनात इंस्पेक्टरों की मांगी गई बल्कि थानों में तैनात इंस्पेक्टरों के कामकाज पर भी रिपोर्ट तैयार होगी। थानों में तैनात सब इंस्पेक्टरों की भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उनके कार्यों का रिपोर्ट में उल्लेख होगा। सिरसा में पुलिस अधीक्षक कई माह से पाक्षिक स्तर पर थानों के कामकाज की समीक्षा करते हैं और इसी आधार पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाते हैं। ------- सिरसा में इंस्पेक्टरों की कमी सिरसा में कुछ 17 थाने हैं जिनमें से सात थानों में सब इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं और लाइन में केवल चार इंस्पेक्टर ही शेष हैं। सबसे महत्वपूर्ण सीआइए है। सिरसा में तीन सीआइए काम कर रही हैं जिनमें दो में इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। सिरसा को जितने इंस्पेक्टर चाहिए उससे कम इंस्पेक्टर हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार थाना प्रभारी लगाने के दौरान पब्लिक डिलिग, काम की अच्छी जानकारी व प्रबंधन जैसे मसले को देखा जाता है ताकि कोई अनावश्यक विवाद न खड़ा हो और समय पर त्वरित कार्रवाई भी हो। ----------- महानिदेशक के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। प्रत्येक इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। सिरसा में तो 15 दिन पर ही समीक्षा की जाती है। प्रयास रहता है कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी को थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी जाए। डा. अर्पित जैन, एसपी, सिरसा

chat bot
आपका साथी