पीड़िता ने आइजी को पत्र भेजकर स्टेट क्राइम ब्रांच से की जांच की मांग

जागरण संवाददाता सिरसा गांव पनिहारी निवासी एक महिला ने उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा किए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:10 AM (IST)
पीड़िता ने आइजी को पत्र भेजकर स्टेट क्राइम ब्रांच से की जांच की मांग
पीड़िता ने आइजी को पत्र भेजकर स्टेट क्राइम ब्रांच से की जांच की मांग

जागरण संवाददाता, सिरसा :

गांव पनिहारी निवासी एक महिला ने उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा किए जाने व प्लॉट हड़पने के इरादे से हमला करने के मामले में जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाए जाने की मांग की है। आइजी को भेजी शिकायत में कहा कि गांव पनिहारी निवासी सुमित्रा बाई ने बताया कि उसके पति का करीब 25 साल पहले निधन हो चुका है। मजदूरी कर वह परिवार का पेट पाल रही है। महिला ने बताया कि 17 जून 20 को उसने सदर थाना सिरसा में एक शिकायत दी थी कि गांव पनिहारी में उसका एक निजी मलकीयत 8 मरले का प्लॉट है, जिसमें मकान बना हुआ है। यह प्लॉट न तो कोई सरकारी या पंचायती संपत्ति है और ही इस प्लॉट से होकर कोई सरकारी या पंचायती रास्ता जाता है। लेकिन इसके बावजूद गांव के ही कुछ लोग इस प्लॉट से जबरन रास्ता निकालना चाहते हैं और उसे परेशान कर रहे हैं। इसी को लेकर वे पहले भी उस पर हमला कर चुके हैं, लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। महिला का आरोप है कि 30 जून की सायं को वह मजदूरी कर घर लौट रही थी, तभी उपरोक्त लोगों ने जबरन रास्ता रोक लिया। उसके बेटे संदीप ने उसे किसी तरह अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन पुलिस ने कारवाई नहीं की।

chat bot
आपका साथी