नगर परिषद का कार्यकाल पूरा, आज से एसडीएम सिरसा होंगे प्रशासक

सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। बुधवार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:56 PM (IST)
नगर परिषद का कार्यकाल पूरा, आज से एसडीएम सिरसा होंगे प्रशासक
नगर परिषद का कार्यकाल पूरा, आज से एसडीएम सिरसा होंगे प्रशासक

जागरण संवाददाता, सिरसा : सिरसा नगर परिषद का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। बुधवार से नगर परिषद में एसडीएम सिरसा डा. जयवीर यादव प्रशासक के रूप में जिम्मेवारी संभालेंगे। नगर परिषद चेयरपर्सन व पार्षदों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। हालांकि अभी सरकार द्वारा नगर परिषद चुनाव के लेकर अभी कोई कार्यक्रम नहीं बना है। जब तक नई नगर परिषद का गठन नहीं होता तब तक एसडीएम सिरसा ही प्रशासक के रूप में जिम्मेवारी निर्वहन करेंगे और विकास कार्यों को देखेंगे।

-----------

चेयरपर्सन रीना सेठी बोली, छह माह के कार्यकाल में खूब किया विकास

शहरवासियों को हर प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिले हमेशा मेरा प्रयास रहा है और शहर के कोने-कोने तक विकास पहुंचे इस उद्देश्य और संकल्प के साथ नगरपरिषद ने काम किया। नगरपरिषद की चेयरपर्सन रीना सेठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सिरसा शहर में हमने संवारने के लिए सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान दिया। घर-घर से कूड़ा उठान करने के लिए नगर परिषद की गाड़ी आपके घर द्वार तक पहुंचाई। सफाई व्यवस्था को सुधारने की तरफ विशेष ध्यान दिया। परिषद में सफाई कर्मियों की कमी को पूरा किया गया ताकि शहर में सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों की और ध्यान देते हुए जरूरत के हिसाब से सभी पार्कों का सुधार करवाया है। पार्कों में टहलने के लिए व बच्चों के खेलने के लिए झूले लगवाकर व्यवस्था की गई है। शहर में सभी वार्डों में गलियों का निर्माण करवाया गया है। सिरसा शहर में पानी की निकासी को जड़मूल से खत्म करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करके कार्य किया गया टेंडर पूरा होने के बाद पानी की निकासी का सही प्रबंधन हो जाएगा किसी प्रकार की समस्या आड़े नहीं आएगी। रीना सेठी ने कहा कि मुझे शहर की सेवा करने के लिए कम समय मिला लेकिन एक एक दिन यही कोशिश रही कि शहर के लिए अच्छा और बेहतर कर सकूूं जनता जनार्दन का हमेशा प्यार और आशीर्वाद रहा।

chat bot
आपका साथी