सीडीएलयू का बदल गया पाठ्यक्रम, चार साल के सिलेबस को परिषद ने दी मंजूरी

12वीं के बाद विद्यार्थियों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए सीडीएलयू ने पाठयक्रम में बदलाव किया है। जानें क्या बदला है पाठयक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:03 PM (IST)
सीडीएलयू का बदल गया पाठ्यक्रम, चार साल के सिलेबस को परिषद ने दी मंजूरी
सीडीएलयू का बदल गया पाठ्यक्रम, चार साल के सिलेबस को परिषद ने दी मंजूरी

जागरण संवाददाता, सिरसा : 12वीं के बाद विद्यार्थियों को रोजगारपरक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए सीडीएलयू ने यूनिवर्सिटी स्कूल फार ग्रेजुएट स्ट्डीज में पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है। पहली बार विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स करवाएं जाएंगे। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 29वीं बैठक में कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में 44 एजेंडे पास किए गए हैं। बैठक में डिपार्टमेंट आफ इंग्लिश का नाम बदलकर डिपार्टमेंट आफ फारेन लैंग्वेजिज को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा यूजीसी के मानकों के अनुसार नवीन पीएचडी ओर्डिनेंस तैयार किया गया है। जिसके बाद अब विभिन्न विभागों में रिक्त पीएचडी सीटों को भरा जाएगा। ------------- एक वर्ष के बाद सर्टिफिकेट तो दो वर्ष में जारी हो सकेगा डिप्लोमा बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत बेचलर आफ लाइब्रेरी इंफोर्मेशन साइंस को छोड़कर प्रत्येक पाठ्यक्रम की अवधि चार वर्ष कर दी है। नए पाठ्यक्रमों का सिलेबस इस ढंग से बनाया गया है कि एक वर्ष की परीक्षा के बाद विद्यार्थी को सर्टिफिकेट मिलेगा। दो साल बाद डिप्लोमा व तीन साल बाद डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। चार साल बाद स्नातक की डिग्री पूरी होने उपरांत विद्यार्थी सीधा स्नातकोत्तर की डिग्री एक साल में ही पूरी कर पाएंगे। चार वर्षीय पाठ्यक्रम फिलहाल बीकाम बैंकिग एंड इंश्योरेंस, बीकाम फाइनटेक, बीकाम रिस्क मैनेजमेंट, बीएससी डाटा साइंस, मैथेमेटिक्स फिजिक्स, बीए इकोनामिक्स एंड फाइनेंस शामिल हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में तीस-तीस सीटें होंगी। ------------- कौशल विकास के लिए एम्बेडेड कोर्स शुरू होंगे बैठक में निर्णय लिया गया है कि कौशल विकास के लिए एम्बेडेड पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। आरंभिक चरण में बायोटेक्नोलाजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थशास्त्र व वाणिज्य विभाग का चयन किया गया है। इन विभागों में 11 पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। बायोटेक के विद्यार्थी लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवेल्पमेंट कौंसिल के सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य के विद्यार्थी बैंकिग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस के सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे। ------------ पाठ्यक्रमों में एकरूपता बहुत जरूरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि पाठ्यक्रमों में एकरूपता लाकर तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप बनाकर बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों के लिए है। इसलिए विद्यार्थियों के कौशल विकास पर ध्यान दिया गया है। रोजगार के लिए जितना अच्छा कर सकते हैं वो कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी