क्रिकेट में बीफार्म सातवें सेमेस्टर टीम ने तो वॉलीबॉल में डीफार्म द्वितीय वर्ष ने बाजी मारी

लार्ड शिवा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:05 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:05 AM (IST)
क्रिकेट में बीफार्म सातवें सेमेस्टर टीम ने तो वॉलीबॉल में डीफार्म द्वितीय वर्ष ने बाजी मारी
क्रिकेट में बीफार्म सातवें सेमेस्टर टीम ने तो वॉलीबॉल में डीफार्म द्वितीय वर्ष ने बाजी मारी

जागरण संवाददाता, सिरसा : लार्ड शिवा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रात:कालीन सत्र में वॉलीबॉल का सेमीफाइनल मैच डीफार्म प्रथम एवं बीफार्म तृतीय सेमेस्टर की टीम के मध्य हुआ। इसमें बीफार्म तृतीय सेमेस्टर ने डीफार्म प्रथम वर्ष को 2-1 अंकों के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वॉलीबॉल फाइनल मुकाबला डीफार्म द्वितीय वर्ष व बीफार्म तृतीय सेमेस्टर टीम के मध्य हुआ जिसमें डीफार्म द्वितीय वर्ष ने 2-0 अंकों के अंतर से मैच जीता। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बीफार्म सातवें सेमेस्टर ने डीफार्म प्रथम वर्ष टीम को 24 रनों से हराया। पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में बीफार्म सातवें सेमेस्टर की गुरुप्रेरणा ने पहला, एएनएम की सोनिया ने दूसरा एवं डीएमएलटी द्वितीय वर्ष के प्रमोद ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में जीएनएम की गरिमा ने प्रथम स्थान, बीफार्म प्रथम सेमेस्टर की सुनीता ने द्वितीय स्थान और बीफार्म प्रथम सेमेस्टर की प्रीति एवं जीएनएम की परीक्षा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

रंगोली प्रतियोगिता में बीफार्म सातवें सेमेस्टर की टीम, जीएनएम प्रथम वर्ष की टीम एवं बीफार्म प्रथम सेमेस्टर की टीम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कों की स्लो साइकिलिग रेस में डीफार्म द्वितीय वर्ष के अमित कुमार यादव ने प्रथम एवं बीफार्म सातवें सेमेस्टर के मयंश ने द्वितीय एवं डीफार्म द्वितीय वर्ष के शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्था के महानिदेशक डा. देश कमल बिश्नोई, महासचिव एडवोकेट सोमप्रकाश बिश्नोई, प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वे इसी प्रकार हर वर्ष खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। लड़कियों की स्लो साइकिलिग रेस में बीफार्म सातवें सेमेस्टर की शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कों की सेक रेस में बीफार्म प्रथम सेमेस्टर के उज्ज्वल कश्यप ने प्रथम स्थान, डीफार्म द्वितीय वर्ष के शुभम ने द्वितीय स्थान एवं डीफार्म द्वितीय के ही अमित कुमार यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों की सेक रेस में बीफार्म सातवें सेमेस्टर की शालिनी ने प्रथम स्थान, जीएनएम की चाहत ने द्वितीय स्थान एवं जीएनएम की ही निधि ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता में नर्सिंग टीम बी ने नर्सिंग टीम ए को हराया।

chat bot
आपका साथी