भरत का खड़ाऊ लेकर लौटने के दृश्य ने किया सबको भावुक

श्री विष्णु क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर छठे दिन रामलीला मंचन में राम-लक्ष्म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:34 PM (IST)
भरत का खड़ाऊ लेकर लौटने के दृश्य ने किया सबको भावुक
भरत का खड़ाऊ लेकर लौटने के दृश्य ने किया सबको भावुक

सिरसा (विज्ञप्ति) : श्री विष्णु क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर छठे दिन रामलीला मंचन में राम-लक्ष्मण व सीता का वन जाना, केवट द्वारा राम-लक्ष्मण सीता को नदी पार करवाना, ननिहाल में रह रहे भरत को स्वप्न आना के ²श्य मंचित किए गए। इसके बाद भरत-कैकेयी संवाद व भरत का राम से मिलने जाने का ²श्य दिखाया गया। भरत का खड़ाऊ लेकर लौटना ²श्य भावुक करने वाला रहा।

रामलीला मंच पर रात्रि को अन्नू अल्फा थिएटर द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर नाटिका प्रस्तुत की गई। क्लब प्रधान अजय ऐलावादी ने बताया कि रामलीला 16 अक्टूबर तक चलेगी व 15 अक्टूबर को रामलीला कमेटी द्वारा सिरसा के बाइपास पर बने दशहरा ग्राउंड में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर संस्थापक रोहित सेठी, महासचिव प्रेम शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल फुटेला, उपप्रधान सुमित कथूरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश गुगलानी, संगठन सचिव आकाश साहनी, सलाहकार दीपक सेठी, मुख्य सेवक अरविद साहनी, अशोक मेहता, राजेश शर्मा, नरेंद्र भाटिया, रोहित मेहता, नरेंद्र तागरा, क्लब के डायरेक्टर सुभाष मेहरा व कमल लढ़ा, सन्नी सहगल, प्रदीप मेहता, रोहताश वर्मा, हैरी हमराज, विकास सुखीजा, दीपक ऐलावादी, अंकुश मेहता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी