सब्जियों के रेट ने बिगड़ा रसोई का बजट

तेल के बढ़ते दाम से लोगों की जेब पर असर पड़ने लगा है जिसके चलते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:57 PM (IST)
सब्जियों के रेट ने बिगड़ा रसोई का बजट
सब्जियों के रेट ने बिगड़ा रसोई का बजट

जागरण संवाददाता, सिरसा : तेल के बढ़ते दाम से लोगों की जेब पर असर पड़ने लगा है जिसके चलते महंगाई की मार का असर सीधे रूप से दिखने लगा है। इसका असर सब्जियों के भाव पर भी पड़ने लगा है। क्योंकि इस मौसम में लोकल स्तर पर सब्जियों की पैदावार नहीं है। ऐसे में दूसरे जिलों व प्रदेशों से ही सब्जियां आ रही है। इसी के चलते सब्जियों के भाव दिनों महंगाई के कारण दोगुने हो चुके हैं। सब्जियों के बढ़ भावों ने घरों का बजट भी बिगड़ दिया है। ज्यादातर सब्जियों के भाव 40 रुपये प्रति किलो से ऊपर के हैं।

----------------

लोकल स्तर पर अभी नहीं सब्जियां तैयार

सब्जी विक्रेता सुरेश कुमार व राजू ने बताया कि सब्जियों के रेट काफी बढ़े हैं। इसका कारण डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होना है। क्योंकि दूसरे राज्यों व जिलों से सब्जियां आ रही है। लोकल स्तर पर अभी सब्जियां तैयार नहीं हुई है। लोकल स्तर पर सब्जियां तैयार होने में अभी समय लगेगा। यहीं कारण है कि सब्जियों के रेट बढ़े हैं।

-----

कौन सी सब्जी क्या भाव

आलू 15 से 20 रुपये

प्याज 60 रुपये

टमाटर 40 रुपये

हरी मिर्च 60 रुपये

कद्दू 40 रुपये

लौकी 40 रुपये

शिमला मिर्च 60 रुपये

करेला 50 रुपये

गोभी 40 रुपये

बैंगन 40 रुपये

मूली 40 रुपये

टिडा 60 रुपये

पालक 40 रुपये

सरसों का साग 40 रुपये

अदरक 80 रुपये

---

फलों के रेट

सेब 80 से 140 रुपये

केला 50 से 70 रुपये

मौसमी 70 से 100 रुपये

पपीता 60 से 100

अनार 80 से 120

अमरूद 30 से 40 प्रति किलो

chat bot
आपका साथी